बस एक शब्द काफ़ी है
एहसास दिलाने को
बस एक नज़र काफ़ी है
दिल की बात बताने को
बस एक पल काफ़ी है
सारा जीवन जी जाने को
बस एक मुस्कान काफ़ी है
दिन सुहाना बनाने को
बस एक स्पर्श काफ़ी है
तरंगित कर जाने को
बस एक याद काफ़ी है
लम्हा लम्हा बिताने को
बस एक आँसु काफ़ी है
बेचैन कर जाने को
बस एक बात काफ़ी है
जीवन भर रुलाने को
बस एक प्रयास काफ़ी है
रूठे यार तुझे मनाने को
बस एक हाथ काफ़ी है
गिरने से बचाने को
बस एक 'साथ' काफ़ी है
जिंदगी बिताने को
एहसास दिलाने को
बस एक नज़र काफ़ी है
दिल की बात बताने को
बस एक पल काफ़ी है
सारा जीवन जी जाने को
बस एक मुस्कान काफ़ी है
दिन सुहाना बनाने को
बस एक स्पर्श काफ़ी है
तरंगित कर जाने को
बस एक याद काफ़ी है
लम्हा लम्हा बिताने को
बस एक आँसु काफ़ी है
बेचैन कर जाने को
बस एक बात काफ़ी है
जीवन भर रुलाने को
बस एक प्रयास काफ़ी है
रूठे यार तुझे मनाने को
बस एक हाथ काफ़ी है
गिरने से बचाने को
बस एक 'साथ' काफ़ी है
जिंदगी बिताने को
Awesome
ReplyDeleteAchi hai ye ek (एक) ki ganit... :)
Nce wrk...
sweet and simple. nice poem!
ReplyDeletevery nice poem man. So a fantastic poet is hidden within a great researcher.
ReplyDeleteThanks Mythili.....
ReplyDeleteand thank you Jothi Sir....I'm neither a fantastic poet nor a great researcher...but aspire to be one !