Saturday, January 30, 2010

The world -- a stage

All the world's a stage,
And all the men and women merely players:
They have their exits and their entrances;
And one man in his time plays many parts,
His acts being seven ages. At first the infant,
Mewling and puking in the nurse's arms.
And then the whining school-boy, with his satchel,
And shining morning face, creeping like snail
Unwillingly to school. And then the lover,
Sighing like furnace, with a woful ballad
Made to his mistress' eyebrow. Then a soldier,
Full of strange oaths, and bearded like the pard,
Jealous in honour, sudden and quick in quarrel,
Seeking the bobble reputation.
Even in the cannon's mouth. And then the justice,
In fair round belly with good capon lin'd,
With eyes severe, and beard of formal cut,
Full of wise saws and modern instances;
And so he plays his part. The sixth age shifts
Into the lean and slipper'd pantaloon
With spectacles on nose well and pouch on side,
His youthful hose well sav'd a world too wide
For his shrunk shank; and his big manly voice,
Turning again toward childish treble, pipes
And whistles in his sound. Last scene of all,
That ends his strange eventful history,
In second childishness and mere oblivion
Sans teeth, sans eyes, sans taste, sans everything.

---- William Shakespeare

Friday, January 29, 2010

Gift from God

O God, is this a gift of some kind ?
or, a curse for some fault of mine
Please, please answer my inquisitive mind
why is it ? that I am blind

My worlds pitch black, unlike what 'they' tell
sans color, sans light, as dark as hell
O Rose, if only I could see,
the lovely reddish thee....
would know you, as a symbol of beauty

O Love, I hear your voice's melody
but I fail to imagine how pretty you might be
You're special to me, but I'm 'special' for you
dont you worry, I wont even try to woo !

I try hard, but cant bear
the pains of those who are dear
who take care & are always near
but they often remind...that I'm blind
by being overly kind

At times, I think, I'm blessed to be me
as out there, is much hatred & jealousy,
with violence & anger, that I dont get to see.
Such thoughts crop up in my mind
maybe thats why God made me blind !!


This is from a blind mans perspective, though its extremely difficult
to imagine what it would be like !

Wednesday, January 27, 2010

शक्ति और क्षमा

क्षमा, दया, तप, त्याग, मनोबल
सबका लिया सहारा
पर नर व्याघ्र सुयोधन तुमसे
कहो, कहाँ कब हारा ?

क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुये विनीत जितना ही
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।

अत्याचार सहन करने का
कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज
कोमल होकर खोता है।

क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो ।

तीन दिवस तक पंथ मांगते
रघुपति सिन्धु किनारे,
बैठे पढ़ते रहे छन्द
अनुनय के प्यारे-प्यारे ।

उत्तर में जब एक नाद भी
उठा नहीं सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की
आग राम के शर से ।

सिन्धु देह धर त्राहि-त्राहि
करता आ गिरा शरण में
चरण पूज दासता ग्रहण की
बँधा मूढ़ बन्धन में।

सच पूछो , तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का
जिसमें शक्ति विजय की ।

सहनशीलता, क्षमा, दया को
तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके
पीछे जब जगमग है।

-रामधारी सिंह 'दिनकर'

हम दीवानों की क्या हस्ती...

हम दीवानों की क्या हस्ती,
हम आज यहाँ कल वहां चले
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उडाते जहाँ चले

आए बनकर उल्लास अभी
आँसू बनकर बह चले अभी,
सब कहते ही रह गए,
अरे तुम कैसे आए, कहाँ चले?

किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले।

दो बात कही, दो बात सुनी,
कुछ हँसे और फिर कुछ रोये,
छक कर सुख दुःख घूंटों को
हम एक भाव से पिए चले।

हम भिखमंगों की दुनिया में
स्वछंद लुटा कर प्यार चले,
हम एक निशानी सी उर पर,
ले असफलता का भार चले

हम मान रहित, अपमान रहित
जी भरकर खुलकर खेल चुके,
हम हँसते हँसते आज यहाँ
प्राणों की बाजी हार चले!

हम भला बुरा सब भूल चुके,
नतमस्तक हो मुख मोड़ चले,
अभिशाप उठाकर होठों पर
वरदान दृगों से छोड़ चले

अब अपना और पराया क्या?
आबाद रहे रुकने वाले!
हम स्वयं बंधे थे,
और स्वयं हम अपने बंधन तोड़ चले!

- भगवतीचरण वर्मा

Sunday, January 17, 2010

The hand that rocks the cradle

Blessings on the hand of women!
Angels guard its strength and grace,
In the palace, cottage, hovel,
Oh, no matter where the place;
Would that never storms assailed it,
Rainbows ever gently curled;
For the hand that rocks the cradle
Is the hand that rules the world.

Infancy's the tender fountain,
Power may with beauty flow,
Mother's first to guide the streamlets,
From them souls unresting grow—
Grow on for the good or evil,
Sunshine streamed or evil hurled;
For the hand that rocks the cradle
Is the hand that rules the world.

Woman, how divine your mission
Here upon our natal sod!
Keep, oh, keep the young heart open
Always to the breath of God!
All true trophies of the ages
Are from mother-love impearled;
For the hand that rocks the cradle
Is the hand that rules the world.

Blessings on the hand of women!
Fathers, sons, and daughters cry,
And the sacred song is mingled
With the worship in the sky—
Mingles where no tempest darkens,
Rainbows evermore are hurled;
For the hand that rocks the cradle
Is the hand that rules the world

---- W R Wallace

Thursday, January 14, 2010

सावन का वो एक दिन

सावन का वो दिन ....तुम्हें भीगता देखा था
पता नहीं क्या था वो, एक धक्का सा लगा था
ऐसा लगा जैसे कोई सपना हो
अचानक कोई बन गया अपना हो

यूँ तो क्लास में रोज़ होते थे तुम्हारे दर्शन
पर शर्म और डर से उलझा रहता था मन
आज ऐसा लगा जैसे सुलझ गयी हो उलझन
ख़याल आया कि बना लूँ तुम्हें दुल्हन

खड़ी थी तुम मुझसे बेख़बर, बिखरे थे तुम्हारे बाल
चमकते नैन कर रहे थे इन्द्रदेव से सवाल
मैं बदहवास सा, बढ़ा चला जा रहा था
नज़रें कहीं, पग कहीं ले जा रहा था
छतरी थी मेरे पास, जाने कैसा संयोग
भीगने का आनंद, उसका करता क्यों प्रयोग

तभी अचानक किसी ने रख दिया झकझोरकर
ठोकर लगी, गिर पड़ा मैं संतुलन खोकर

दर्द तो हुआ , पर मन-ही-मन मुस्काया
जब तुम्हे अपनी ओर देखता पाया |
तुम खड़ी रही चुपचाप, जाने क्या सोच रही !
दिल ने कहा " तुम इतनी निर्दयी तो नही"

कराहता पड़ा रहा, अश्रु बह गये वर्षा में
चोट का अहसास नही, दर्द उमड़ा अब दिल में
आँखें बंद कर ली मैने, धरती हो गयी लाल
सहसा किसी ने मेरी चोट पे डाला रुमाल

हुई सिहरन सी, जब किया तुमने स्पर्श
मैं क्या करता क्या नही, देता कोई परामर्श
इतने करीब थी तुम, तुम्हारी सासें गिन पा रहा था
पीड़ा थी छू मंतर , आँखें खोलना नही चाह रहा था

" दर्द है क्या ?" , कानो में आवाज़ आई
जैसे किसी ने मन्दिर की घंटी बजाई

"ये क्या सवाल है ?...दर्द से बुरा हाल है "
"दिखता नही ज़मीन मेरे खून से लाल है !"

"अच्छा रूको, थोड़ा सब्र करो भाई,
मैं अभी गयी और रिक्शा लेकर आई |"

थप्पड़ लगा जैसे, रोमांच का घड़ा फूटा
नींद खुल गयी, स्वप्न था मेरा टूटा
चोट भी नही थी, 'थप्पड़' भी नही पड़ा था
न जाने वो स्वप्न अच्छा या बुरा था

खिड़की से बाहर देख मुस्काराया,
बादल उमड़ रहे थे
इन्द्रदेव हस रहे थे,
शायद कोई..... षड्यंत्र रच रहे थे

Sunday, January 3, 2010

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती
स्वयंप्रभा समुज्जवला स्वतंत्रता पुकारती
अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़-प्रतिज्ञ सोच लो
प्रशस्त पुण्य पंथ हैं - बढ़े चलो बढ़े चलो

असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी
सपूत मातृभूमि के रुको न शूर साहसी
अराति सैन्य सिंधु में, सुबाड़वाग्नि से जलो
प्रवीर हो जयी बनो - बढ़े चलो बढ़े चलो

------- जयशंकर प्रसाद
Creative Commons License
Poetry and prose by Avishek Ranjan is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 3.0 Unported License